टेलीविजन इंडस्ट्री के पावरकपल जय भानुशाली और माही विज इन दिनों तलाक की खबरों से सुर्खियों में बने हुए हैं। रिपोर्ट्स रहीं कि दोनों ने तलाक के पेपर्स साइन कर दिए हैं और माही विज ने जय भानुशाली से 5 करोड़ रुपए की एलुमनी मांगी है। अब माही विज ने इन खबरों पर भड़कते हुए इनका खंडन किया है। उन्होंने साफ कहा है कि वो तलाक नहीं ले रहे हैं। एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि जब तक वो खुद किसी खबर की पुष्टि न करें, किसी भी खबर पर यकीन न किया जाए। माही विज ने अपने यूट्यूब चैनल से हाल ही में एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने तलाक की खबर पर कहा, ‘तीन-चार दिन से एक न्यूज फीड में बहुत आ रही है। मुझे इसके बारे में बात भी नहीं करनी थी। लेकिन ये बहुत गंदा हो जाए, उससे पहले बोलना पड़ा, मुझे पता है लोग लाइक्स और कमेंट के लिए किस हद तक जा सकते हैं।’ ‘मैंने कहीं यह भी पढ़ा कि मेरे पेपर साइन हो गए। मुझे पेपर्स दिखा दो यार। कहां साइन किए मैंने, अगर आपको इतनी न्यूज है और आप डाल रहे हो तो पेपर्स दिखाओ पहले और दूसरा जब तक हम लोग कुछ नहीं बोल रहे हैं तब तक आप हमारी पर्सनल लाइफ में इंटरफेयर मत करिए। ये हमारी पर्सनल लाइफ, पर्सनल स्पेस है।’ आगे माही ने कहा है, ‘मैं जानती हूं कि हम पब्लिक फिगर हैं। लेकिन पब्लिक फिगर हैं तब भी हम उतना ही बताएंगे, जितना हम बताना चाहते हैं, क्योंकि मेरे घर में एक बीमार मां है। मेरे तीन बच्चे हैं। मेरे पास खुशी (गोद ली हुई बेटी) का मैसेज आया कि मम्मा ये क्या हो रहा है। सब हमारी जिंदगी में इंटरफेयर क्यों कर रहे हैं। बच्चों से सवाल पूछे जाते हैं आगे जाकर स्कूल में। तो किसी की पर्सनल जिंदगी में मत आएं।’ व्लॉग में आगे माही कहती हैं, ‘मेरे मां-बाप हैं। बच्चे इतने बड़े हो गए हैं कि आजकल हर बच्चे के हाथ में फोन है। तो इससे उनकी मेंटल हेल्थ पर फर्क पड़ता है। आप लोगों का कुछ नहीं जाता। आप सिर्फ छापते हो लाइक्स और कमेंट्स के लिए।’ 5 करोड़ की एलुमनी की अफवाहों पर भड़कते हुए माही विज ने कहा, ‘मैंने एक जगह पढ़ा कि मैंने 5 करोड़ एलुमनी मांगी है। मतलब मैंने 5 करोड़ एलुमनी मांगी है? ये मैंने आपको बताया था कि मैंने 5 करोड़ एलुमनी मांगी है? जय ने आपको बोला कि मैंने 5 करोड़ एलुमिनी मांगी है? कहीं लिख रहे हैं बच्चों का नहीं सोचा, हमारे बच्चे आपको क्या करना है? हमने आपसे बोला क्या हमारे बच्चों को देखो। मेरे सारे बच्चे जय की और मेरी जिंदगी हैं। इसलिए आपको फिक्रमंद होने की जरुरत नहीं है। आगे उन्होंने कहा, ‘कमेंट्स में वाहियात चीजें लिख रहे हैं कि एलुमिनी मांग रही है, ये मांग रही है। तो जब आपके पास प्रूफ हो तब आप बात कीजिए। और रही बात एलुमनी की, तो मैं आपको एक बात बोलती हूं। मुझे एलुमनी ही नहीं समझ आता क्या है। क्योंकि मेरे लिए अगर एक इंसान ने कमाया है तो उस पर किसी औरत का हक नहीं है।’ जय और माही की शादी 2011 में हुई थी। दोनों ने 2017 में अपने हाउस हेल्प के बच्चों राजवीर और खुशी को गोद लिया था। इसके 2 साल बाद साल 2019 में माही ने बेटी तारा को जन्म दिया।
5 करोड़ एलुमनी लेने की खबर पर भड़कीं माही विज:कहा- पेपर्स दिखाओ, घर में बीमार मां है, बच्चों की मेंटल हेल्थ पर बुरा असर पड़ता है


