आजमगढ़ जिले के रानी की सराय थाना क्षेत्र के रहने वाले पूर्व शिक्षक जगदीश यादव की मौत के 2 दिन बाद मौत का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है की किस तरह से ट्रक की साइकिल में जोरदार टक्कर से वृद्ध की मौत हुई है। हालांकि इस दौरान ट्रक ड्राइवर ट्रक खड़ी करके नीचे उतरता है और ट्रक के नीचे दबे शिक्षक को बाहर निकालने की भी कोशिश करता है। ट्रक की टक्कर लगते ही आसपास के बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचते हैं। और गंभीर रूप से घायल वृद्ध को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते हैं। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने रानी की सराय थाने में मुकदमा भी दर्ज कराया है। पुलिस को दिए शिकायती पत्र में प्रार्थी चंद्रजीत यादव ने आरोप लगाया कि 23 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे बेलईसा बाजार के निकट लापरवाही पूर्वक ट्रक चालक द्वारा जोरदार टक्कर मार दी गई थी जिससे जगदीश यादव की मौत हो गई थी। ऐसे में पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी थी। इसके साथ ही डेडबॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। अब ऐसे में जबकि घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आ गया है। पुलिस को मामले की जांच करने में निश्चित रूप से मदद मिलेगी। जांच कर रही है पुलिस परिजनों की तहरीर पर दर्ज मुकदमे में रानी की सराय थाने की पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। सोशल मीडिया पर सामने आए दुर्घटना के वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह से ट्रक ड्राइवर की लापरवाही के कारण शिक्षक दुर्घटना का शिकार हो गया और मौके पर ही मौत हो गई।


