स्पेन के वैज्ञानिकों ने पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज खोजा:6 साल चूहों पर रिसर्च में कामयाबी; इसी से एपल CEO स्टीव जॉब्स की जान गई थी
स्पेन के वैज्ञानिकों ने पैंक्रियाटिक कैंसर का इलाज खोजने का दावा किया है। यह रिसर्च 6 साल तक चूहों पर की गई थी, जिसकी अगुवाई नेशनल कैंसर रिसर्च सेंटर के वैज्ञानिक मारियानो बार्बासिड ने की थी। इसके नतीजे 27 जनवरी को वैज्ञानिक मैग्जीन प्रोसीडिंग्स ऑफ द नेशनल एकेडमी ऑफ साइंसेज (PNAS) में पब्लिश किए गए।…


