धौलपुर के डीडी गार्डन क्षेत्र में एक सूने मकान में चोरी की बड़ी वारदात हुई है। अज्ञात चोरों ने घर से करीब दो लाख रुपए नकद, पांच तोला सोना और अन्य कीमती आभूषण चुरा लिए। घटना का खुलासा शुक्रवार शाम को तब हुआ जब मकान मालिक अपने घर लौटा। डीडी गार्डन के पीछे रहने वाले असलम पुत्र रहमत खान ने बताया कि वह गुरुवार रात को अपने परिवार के साथ बजरिया स्थित पुराने घर पर सोने गया था। शुक्रवार शाम को जब वह अपने नए घर लौटा, तो उन्होंने देखा कि दरवाजे के ताले टूटे हुए थे और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। जांच करने पर पता चला कि अलमारी में रखे लगभग दो लाख रुपए नकद, करीब पांच तोला सोना और अन्य कीमती आभूषण गायब थे। चोरों ने बड़ी सफाई से वारदात को अंजाम दिया। घटना की सूचना तत्काल कोतवाली पुलिस को दी गई। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को भी बुलाया गया, जिन्होंने साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।


