ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में आधी रात को चार युवकों ने एक व्यक्ति के घर में घुसकर मारपीट की। आरोपियों ने पीड़ित से रुपए छीन लिए और उसे इतना पीटा कि उसकी कमर की हड्डी तक टूट गई। घटना 2 दिसंबर की रात करीब 12:30 बजे की है, पीड़ित की शिकायत और जांच के बाद पुलिस ने रविवार शाम को मामला दर्ज किया है। दरवाजा खटखटाया और घर में घुस गए
कृष्णापुरी मुरार निवासी मुकेश श्रीवास्तव अपने घर में अकेले रहते हैं। 2 दिसंबर की रात के समय उनके पड़ोसी कृष्णा पालिया और दिव्यांश पालिया ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर उनका दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खुलते ही चारों युवक घर में घुस गए और मुकेश के साथ मारपीट शुरू कर दी। बदमाशों ने मुकेश से अलमारी की चाबियां मांगी, लेकिन जब चाबियां नहीं मिलीं तो उसे घसीटकर घर के बाहर ले आए। बाहर भी मुकेश के साथ बेरहमी से मारपीट की गई, जिससे उसकी कमर की हड्डी टूट गई। मारपीट के दौरान मुकेश के पास से रुपए भी गिर गए, जिन्हें आरोपी उठाकर भाग गए। पीड़ित मुकेश श्रीवास्तव ने बताया कि कमर की हड्डी टूटने के कारण वह बिस्तर पर लाचार पड़े हैं और उनका रिप्लेसमेंट कराया गया है। 7-8 बदमाशों की गैंग वसूलती है रंगदारी
मुकेश श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया कि कृष्णा पालिया और दिव्यांश पालिया ने 7-8 लड़कों की एक गैंग बना रखी है। यह गैंग दिन-रात मोहल्ले में रंगदारी वसूलती है और आपराधिक वारदातों को अंजाम देती है। पीड़ित ने पुलिस से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।


