पंजाब में महिला सिख प्रचारक ढाडी दलेर कौर के विरोध का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। बीबी दलेर कौर ने आरोप लगाया था कि उन्हें धमकी दी गई कि जहां भी समागम होंगे, वह उसका विरोध करेंगे। बीबी दलेर कौर ने यहां तक कह दिया कि आप जो आए दिन नंगी फोटो डाल देते हो, इतना तुम्हें दलेर कौर को नंगी देखने की इच्छा हो रही है। मैंने फिर भी सब कुछ बर्दाश्त किया। अब मैं न स्टेज पर जाऊंगी और न ही धर्म प्रचार करूंगी। बीबी दलेर कौर के आरोपों पर अब दूसरे पक्ष के बाबा पंजाब सिंह सामने आए हैं। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि मैंने तो उसे बेटी (धी) कहकर संबोधित किया। मैंने कहा कि बाबा जीवन सिंह को कलगी तोड़ा देने के इतिहास पर वचन करो तो उसने मना कर दिया। मैंने तो उसे गुरुद्वारा साहिब के अंदर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की हजूरी में भी नहीं टोका। बाहर आकर कहा कि हम दोनों वचन (संवाद) कर लेते हैं। इस पर वह नहीं मानीं और वहां से चली गईं। हमारी जत्थेबंदी से तो किसी सिंह ने टोका भी नहीं था। जिसने टोका हम उसे नहीं जानते। उसे भी टोकने के लिए किसी ने नहीं कहा। वह सिंह खुद ही उठा और टोकने लगा। इस पर बीबी जोर-जोर से बोलने लगी तो हम उठकर बाहर चले गए। ये जो हम पर घेर लेने, मारने-पीटने की धमकी देने के आरोप लगे हैं, सब गलत हैं। वहां 60-70 निहंग मौजूद थे। किसी ने भी कुछ नहीं कहा। मैं तो उसे बेटी-बेटी कहता रहा। उसका पति भी वहीं पर मौजूद था। अब जानें विवाद पर बाबा पंजाब सिंह क्या कहा- दलेर कौर का विरोध क्यों हुआ, विवाद की वजह क्या.. रागी भाई मनदीप भी दलेर कौर के विरोध में उतरे ********************* ये खबर भी पढ़ें… पंजाब की महिला सिख प्रचारक का विरोधियों पर गुस्सा फूटा:बोलीं- गुंडे इकट्ठे किए, स्टेज पर नहीं जाऊंगी सिख धर्म का प्रचार कर रहीं जालंधर की बीबी दलेर कौर का विरोधियों पर गुस्सा फूटा है। गुरदासपुर में दीवान (धार्मिक सभा) के दौरान सरेआम उनका विरोध किया गया। इसके बाद धमकी भी दी गई कि वह जहां भी प्रोग्राम करेंगी, उनका विरोध किया जाएगा (पढ़ें पूरी खबर)
पंजाब की महिला सिख प्रचारक के विरोध का मामला गर्माया:निहंग बोले- धमकी नहीं दी, बेटी कहा; दलेर ने कहा था- आए दिन नंगी फोटो डालते हो


