शराब ठेके को जबरन बंद कराने का मामला:सेल्स मैन ने कराई FIR 5 नामजद के अलावा 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकद्दमा

शराब ठेके को जबरन बंद कराने का मामला:सेल्स मैन ने कराई FIR 5 नामजद के अलावा 15 अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकद्दमा

मथुरा में धीरेंद्र शास्त्री के आव्हान के बाद शराब का ठेका जबरन बंद कराने पहुंचे हिंदूवादी युवकों के खिलाफ वृंदावन पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कर लिया है। वाइन शॉप के सेल्स मैन की शिकायत पर पुलिस ने 5 नामजद सहित 20 लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज किया है। पुलिस अब मुकद्दमा दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश में जुट गई है। सोमवार देर शाम किया था हंगामा रविवार की शाम को बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने दो शराब की दुकान का अपने उद्बोधन में जिक्र किया। इसके बाद सोमवार शाम को कुछ युवक गाड़ी से वृंदावन के प्रेम मंदिर के पीछे सुनरख तिराहा पर स्थित वाइन शॉप पर पहुंचे और वहां हंगामा करने लगे। इस दौरान यह युवक गाली गलौज भी कर रहे थे। इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकद्दमा हंगामे का वीडियो युवकों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए वायरल किया। इसके बाद दुकान के सेल्स मैन जितेंद्र कुमार ने वृंदावन पुलिस से शिकायत की। जितेंद्र की शिकायत पर पुलिस ने दक्ष चौधरी,अभिषेक ठाकुर, शिब्बो,कपिल के अलावा अक्कू पंडित के खिलाफ FIR दर्ज कर ली। इसके अलावा 15 अज्ञात के खिलाफ भी FIR दर्ज की गई। इन धाराओं में हुआ मुकद्दमा दर्ज पुलिस ने जितेंद्र की तहरीर पर 5 नामजद सहित 20 लोगों के खिलाफ धारा 191(2),352,351(3),127(2),131 और 324(4) में FIR दर्ज कर ली। सीओ सदर संदीप सिंह ने बताया कि अगर किसी को शिकायत है तो वह आवकारी अधिकारी से शिकायत करे। इस तरह अराजकता फैलाना गलत है। पुलिस अब इस मामले में जांच में जुट गई है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *