कैथल में एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी में फायरिंग का मामला:हमलावरों को असलहा देने वाला आरोपी पकड़ा, नरवाना का रहने वाला

कैथल में एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी में फायरिंग का मामला:हमलावरों को असलहा देने वाला आरोपी पकड़ा, नरवाना का रहने वाला

कैथल में एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी में छात्रों के लड़ाई झगड़े व यूनिवर्सिटी में फायरिंग मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने वहां फायरिंग करने वाले युवकों को असलहा उपलब्ध करवाया था। पकड़े गए आरोपी की पहचान नरवाना निवासी सोमबीर के रूप में हुई है। क्लास खत्म करके जा रहा था युवक गांव क्योड़क निवासी नितिन की शिकायत अनुसार वह एनआईआईएलएम यूनिवर्सिटी कैथल में बीएससी स्पोर्ट द्वितीय वर्ष का छात्र है। 4 दिसम्बर को वह करीब 12:15 बजे क्लास खत्म कर घर जा रहा था। यूनिवर्सिटी गेट पर एक काली स्कॉर्पियो में बैठे कुछ युवक गेट पर मौजूद लड़कों से झगड़ा कर रहे थे और लाठी-डंडों से कार के शीशे तोड़ रहे थे। फायरिंग के बाद मौके से भागे स्कॉर्पियो सवार युवक गाड़ी को गेट के बाहर ले गए और बाहर खड़े लड़कों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इसी दौरान कार सवार एक युवक ने अचानक फायरिंग कर दी, जिसकी एक गोली उसके बाएं पैर में लगी। हमलावरों ने दो और राउंड फायर किए और मौके से फरार हो गए। इस बारे थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। चार पहले पकड़े जा चुके पुलिस प्रवक्ता प्रवीन श्योकंद ने बताया कि मामले में पहले ही आरोपी बाता निवासी कर्ण, अरुण, शिधांशु तथा हर्ष उर्फ हन्नी को काबू किया जा चुका है। आरोपी हर्ष ने अवैध असलहे से फायर किए थे। पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ था कि आरोपी हर्ष को यह असलहा सोमबीर द्वारा उपलब्ध करवाया गया था। आरोपी सोमबीर रविवार को न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *