आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के कटहन गांव में आबादी की भूमि पर लकड़ी रखने को लेकर विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट का मामला सामने आया। इस घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया है। हालांकि इस विवाद को लेकर 2 दिन के अंदर दो घटनाएं हुई। जिसमें पहली बार जमकर मारपीट में पुलिस द्वारा शांति भंग का मुकदमा दर्ज किया गया था। फिर पुनः दो दिन बाद भी जमकर लाठी-डंडे भांजकर घर की तोड़फोड़ की गई, इस मामले में भी पुलिस द्वारा आरोपी पक्ष के पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो आजमगढ़ जिले के मेंहनगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कटहन गांव में दो बार मारपीट की घटना सामने आई है। बताया गया कि 16 दिसंबर को एक पक्ष द्वारा आबादी की भूमि पर गोबर रखने के दौरान दूसरे पक्ष द्वारा लकड़ी रखने को लेकर विवाद हुआ और मारपीट में तब्दील हो गया। इस मामले में शिकायत मिलने पर पुलिस ने शांति भंग का मुकदमा दर्ज भी किया था। फिर दोबारा 19 दिसंबर को भी मारपीट का मामला सामने आया जहां एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के घर पर तोड़फोड़ की गई। शिकायत व वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस द्वारा मारपीट में शामिल आरोपी पक्ष के पांच लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया और अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।


