कानपुर देहात में माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा सोमवार को माती स्थित इको पार्क में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। अपर जिला जज हिमांशु कुमार सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को उनके भविष्य के करियर विकल्पों के बारे में जागरूक करना था। इस करियर काउंसलिंग मेले में जनपद के विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने स्टॉल लगाकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। उन्होंने विभिन्न मॉडल और वैज्ञानिक गतिविधियों से संबंधित पोस्टर प्रदर्शित किए, जिनकी अतिथियों ने सराहना की। जिला सेवा योजना अधिकारी शशि तिवारी और सीएमओ डॉ. एके सिंह सहित अन्य अधिकारियों ने प्रत्येक स्टॉल पर जाकर बच्चों द्वारा बनाए गए मॉडलों के बारे में जानकारी ली। विशेष प्रशिक्षकों ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और उनके भविष्य की योजनाओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में इंजीनियरिंग, मेडिकल साइंस, कंप्यूटर साइंस सहित विभिन्न क्षेत्रों में करियर बनाने के इच्छुक छात्रों को अलग-अलग तरीके से जानकारी दी गई। प्रशिक्षकों ने मेडिकल में प्रवेश के लिए नीट परीक्षा की तैयारी, आवश्यक मेहनत और सफलता के चरणों के बारे में बताया। इसी प्रकार, प्रभात इंजीनियरिंग कॉलेज के मास्टर ट्रेनर ने छात्रों को इंजीनियरिंग के क्षेत्र में बीटेक आदि पाठ्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी। इस दौरान राष्ट्रीय आजीविका मिशन के डीसी ने भी बच्चों को स्वरोजगार अपनाने की सलाह दी। इस जागरूकता कार्यक्रम से प्रतिभागी छात्रों में उत्साह देखा गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला विद्यालय निरीक्षक ब्रज भूषण चौधरी, सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक कुलदीप कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एके सिंह, जिला सेवा योजना अधिकारी शशि तिवारी सहित कई अधिकारी और मास्टर ट्रेनर उपस्थित रहे।


