ऊना जिले के अंब उपमंडल के नंदपुर में सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान अंदौरा निवासी मदन शर्मा के रूप में हुई है। पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बिहार बेगूसराय के सिमरिया व हाल नंदपुर निवासी अमरजीत ने बताया कि वह सुबह नंदपुर पुल के पास जा रहा था। तभी अंब से ऊना की ओर जा रही बाइक को ऊना की तरफ से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी। टक्कर के बाद कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया। बाइक सवार सड़क पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत सिविल अस्पताल अंब ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण उसे क्षेत्रीय अस्पताल ऊना रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। कार ड्राइवर की तलाश जारी पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी के बयानों के आधार पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसएचओ रूप सिंह ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी कार ड्राइवर को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। उसकी तलाश के लिए सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।


