बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर चीनी मिल मैदान में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत कई एनडीए नेता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की यह सभा मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और मोतिहारी जिले के सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्रों को साधने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। मुजफ्फरपुर की 11 विधानसभा सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार नोट: शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी और वैशाली जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशी भी शामिल होंगे। सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम प्रधानमंत्री मोदी का आगमन सुबह 11 बजे निर्धारित है। मोतीपुर चीनी मिल मैदान और उसके आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा, ट्रैफिक और जनसमूह की व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और सीनियर एसपी सुशील कुमार की ओर से नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए बुधवार को कानून व्यवस्था और तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए ब्रीफिंग की गई। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों और प्रतिनियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट्स को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, पार्किंग से लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य गतिविधियों के सफलतापूर्वक संचालन की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर मैं की गई है जिसका दूरभाष संख्या 0621-155304, 18003451061 (टॉल फ्री) है। इसके लिए अधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती की गई है। बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर चीनी मिल मैदान में एक विशाल चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी, लोजपा (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समेत कई एनडीए नेता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री की यह सभा मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी और मोतिहारी जिले के सीमावर्ती विधानसभा क्षेत्रों को साधने के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। मुजफ्फरपुर की 11 विधानसभा सीटों पर एनडीए के उम्मीदवार नोट: शिवहर, सीतामढ़ी, मोतिहारी और वैशाली जिलों के सीमावर्ती क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशी भी शामिल होंगे। सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम प्रधानमंत्री मोदी का आगमन सुबह 11 बजे निर्धारित है। मोतीपुर चीनी मिल मैदान और उसके आसपास के इलाकों में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिला प्रशासन ने सुरक्षा, ट्रैफिक और जनसमूह की व्यवस्था को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन और सीनियर एसपी सुशील कुमार की ओर से नरेन्द्र मोदी की जनसभा के लिए बुधवार को कानून व्यवस्था और तैयारियों को सुनिश्चित करने के लिए ब्रीफिंग की गई। इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों और प्रतिनियुक्त किए गए मजिस्ट्रेट्स को उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया। भीड़ प्रबंधन, यातायात व्यवस्था, पार्किंग से लेकर सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य गतिविधियों के सफलतापूर्वक संचालन की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने के लिए जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर मैं की गई है जिसका दूरभाष संख्या 0621-155304, 18003451061 (टॉल फ्री) है। इसके लिए अधिकारियों एवं कर्मियों की तैनाती की गई है।


