बैतूल में कैंसर जांच, जागरूकता शिविर लगा:संभावित मरीजों की जांच की गई, समिति स्कूलों में भी चलाएगी अभियान

बैतूल में कैंसर जांच, जागरूकता शिविर लगा:संभावित मरीजों की जांच की गई, समिति स्कूलों में भी चलाएगी अभियान

रेडक्रॉस सोसायटी और मां शारदा सहायता समिति ने शुक्रवार को सिटी हॉस्पिटल बैतूल में एक कैंसर रोग निदान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया। इस शिविर का शुभारंभ आमला-सारणी विधायक डॉ. योगेश पंडाग्रे, पूर्व टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल के डॉ. विपुल गुप्ता, नगर पालिका परिषद बैतूल की अध्यक्ष पार्वती बाई बारस्कर ने किया। शिविर में बैतूल जिले के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष उपचार के लिए पहुंचे। डॉ. विपुल गुप्ता ने कैंसर से बचाव के तरीके साझा किए और कहा कि कैंसर पर खुलकर बात होनी चाहिए। उन्होंने बैतूल को कैंसर मुक्त बनाने के लिए स्वस्थ जीवन शैली अपनाने पर जोर दिया और भविष्य में भी शिविरों के लिए अपनी सहमति दी। विधायक डॉ. पंडाग्रे ने कहा कि बैतूल एक आदिवासी बहुल जिला है, इसलिए ऐसे शिविरों का आयोजन सामाजिक संगठनों द्वारा हर महीने किया जाना चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को लाभ मिल सके। इस अवसर पर डॉ. अरुण जयसिंगपुरे ने भी कैंसर पर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया। कैंसर जागरूकता अभियान को एक मिशन बनाने के उद्देश्य से अब मां शारदा सहायता समिति स्कूलों में भी बच्चों को जागरूक करेगी। संस्था के शैलेंद्र बिहारिया और अनंत तिवारी ने बताया कि बच्चों को स्वस्थ जीवन शैली अपनाने के लिए प्रेरित किया जाएगा। साथ ही, ‘बालहट पन्नी मुक्त परिवार’ कार्यक्रम के माध्यम से छात्र-छात्राओं द्वारा परिवारों में प्लास्टिक पन्नी के उपयोग को रोकने के लिए जागरूकता फैलाई जाएगी। कार्यक्रम के अंत में हिमांशु सोनी ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *