छत्तीसगढ़ में तेलंगाना के जगथी फाउंडेशन और रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने मिलकर स्वास्थ्य जागरूकता अभियान शुरू किया है। इसी कड़ी में शिवसिंह वर्मा स्कूल में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जहां छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधी प्रश्नों का समाधान किया गया। धमतरी जिले के पांच स्कूलों को स्वास्थ्य और अन्य सहायता प्रदान करने के लिए चिन्हाकित किया गया है। सोमवार को शिवसिंह वर्मा स्कूल में आयोजित इस कार्यक्रम में ब्रेस्ट कैंसर, सर्वाइकल कैंसर और मासिक धर्म में अनियमितता जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। इस अवसर पर जगथी फाउंडेशन को छत्तीसगढ़ में औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर अबिनाश मिश्रा और जगथी फाउंडेशन की पदाधिकारी दुर्गा उपस्थित थीं। डॉ. गिरीश अग्रवाल और डॉ. श्रेयांशी भांजा ने छात्राओं के सवालों के जवाब दिए। कलेक्टर ने एनजीओ के इस पहल की सराहना की कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन जगथी फाउंडेशन के साथ मिलकर काम करेगा। उन्होंने बताया कि यह एनजीओ स्वास्थ्य संबंधी जागरूकता अभियान चलाएगा, जिसमें कैंसर और मासिक धर्म से बचाव की जानकारी भी शामिल होगी। बड़े स्कूलों में चलने वाले ऐसे कार्यक्रमों को सरकारी स्कूलों तक लाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसकी शुरुआत शिवसिंह वर्मा स्कूल से की गई है। जगथी फाउंडेशन ने बताया कि यह संस्था 2020 से महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, पर्यावरण और शिक्षा सहित चार क्षेत्रों में सक्रिय है। छत्तीसगढ़ में इसकी लॉन्चिंग आठ अन्य राज्यों में सफलतापूर्वक कार्य करने के बाद हुई है। अभियान के लिए धमतरी जिले के पांच स्कूलों का चयन फाउंडेशन के अबो बाकर ने जानकारी दी कि धमतरी जिले के पांच स्कूल – शिवसिंह वर्मा कन्या विद्यालय, शासकीय उमावि संबलपुर, रूद्री, आत्मानंद बठेना और सेजेस कुरूद – को इस अभियान के लिए चुना गया है। इन स्कूलों में रामकृष्ण केयर के सहयोग से स्वास्थ्य जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और अन्य जरूरतें भी पूरी की जाएंगी।


