भास्कर संवाददाता । मुरैना जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड निर्माण हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा नगर निगम मुरैना के संयुक्त सहयोग से विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत शहरी क्षेत्र मुरैना के समस्त वार्डों में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्रों पर आयुष्मान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। शिविरों में विशेष रूप से 70 वर्ष एवं उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा रहे हैं। पात्र नागरिक समग्र आईडी एवं आधार कार्ड के माध्यम से अपना आयुष्मान कार्ड निशुल्क बनवा सकते हैं। इसी क्रम में खंड चिकित्सा अधिकारी (सीबीएमओ) डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता द्वारा बुधवार को शहरी क्षेत्र में संचालित आयुष्मान शिविरों का भ्रमण एवं निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मंजू मोंगे, सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनुराधा शर्मा, संतोष ओझा तथा नूराबाद के सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी पंकज सिंह जादौन ड्यूटी से अनुपस्थित पाए गए। जबकि उक्त सभी अधिकारियों की ड्यूटी शहरी क्षेत्र मुरैना में आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य के लिए निर्धारित की गई थी। अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. पदमेश उपाध्याय ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे स्वयं तथा अपने आस-पड़ोस में निवासरत 70 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को निकटतम आंगनबाड़ी केन्द्रों पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंचाकर आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं। योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अपने वार्ड की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता से संपर्क किया जा सकता है।


