फलोदी पुलिस ने सोलर प्लांट ने केबल चोरी के मामले में तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामले में पहले भी दो आरोपी पकड़े जा चुके हैं। पुलिस ने बताया-7 अक्टूबर की रात अज्ञात चोरों ने एक सोलर प्लांट से लगभग 6000 मीटर डीसी केबल चुरा ली थी। यह केबल छह इन्वर्टर से जुड़ी हुई थी। मामले के खुलासे और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हेड कांस्टेबल गिर्राजसिंह के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। इस टीम ने पहले चोरी का माल खरीदने वाले एक कबाड़ी सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने उनके पास से चोरी की जली हुई केबल और वारदात में इस्तेमाल की गई स्विफ्ट कार व पिकअप गाड़ी भी बरामद की थी। इन दोनों आरोपियों को जांच के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया था। अब पुलिस टीम ने इस वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपियों मठार खां, अब्दुल रजाक और जाकर हुसैन को भी गिरफ्तार कर लिया है। तीनों से आगे की पूछताछ जारी है।


