मौदहापारा स्थित एक फर्म के मालिक ने अपने कर्मचारी पर 1.95 लाख रुपए की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। दरअसल, अशोक ब्रदर्स के मालिक राजेश अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि 16 अगस्त 2025 को उन्होंने बैंक में जमा करने के लिए अभिषेक को 1.95 लाख रुपए दिया था। अभिषेक ने बताया कि उसने पैसा जमा कर दिया, लेकिन बाद में वह काम पर नहीं आया। उन्होंने उसके परिवार वालों से पूछताछ की तो पता चला उसने किसी विवाद के चलते घर छोड़ दिया। जांच करने पर बैंक की पावती में राशि भरी दिखी, लेकिन हस्ताक्षर और सील नहीं लगी थी। इसके बाद पता चला कि अभिषेक ने रकम खर्च कर दिया। इस मामले में अब व्यापारी ने कर्मचारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।


