आगर मालवा जिले के समीपस्थ ग्राम अहीरबर्डिया में सोमवार दोपहर एक बिजली के खंभे पर एक अज्ञात का जला हुआ शव मिला। देवनारायण मंदिर से तलाई की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित इस खंभे पर शव को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम और पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। तार चोरी करने आया था ग्रामीणों ने बताया कि जिस खंभे पर शव मिला है, उसके आसपास बिजली के तार काटे जाने के स्पष्ट निशान हैं। इससे यह आशंका जताई जा रही है कि मृत व्यक्ति संभवतः बिजली के तार चोरी करने आया था और इसी दौरान करंट लगने से उसकी मौत हो गई। शव पूरी तरह से जल जाने के कारण उसकी पहचान कर पाना संभव नहीं हो पा रहा है। मौके से पुलिस को एक कटर, लोहे की रॉड और जूते भी मिले हैं। ये वस्तुएं संकेत देती हैं कि मृत व्यक्ति अकेला नहीं था, बल्कि उसके साथ अन्य लोग भी मौजूद हो सकते थे। पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि क्या मृतक के साथियों ने उसे बचाने का प्रयास किया या दुर्घटना के बाद वे मौके से फरार हो गए। शिनाख्ती की कोशिश जारी थाना प्रभारी शशि उपाध्याय ने बताया कि पुलिस फिलहाल मृत व्यक्ति की पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है। साथ ही, यह भी पता लगाया जा रहा है कि घटना के समय मृतक के साथ कौन-कौन मौजूद थे। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है, जिसकी रिपोर्ट आने के बाद घटना की परिस्थितियों पर अधिक स्पष्टता मिल सकेगी।


