फिरोजाबाद में बुधवार शाम को बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर कथित हिंसा के विरोध में प्रदर्शन हुआ। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के जैन मंदिर तिराहे पर बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारे लगाए और हिंदुओं की सुरक्षा की मांग की। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बांग्लादेश में हिंदू समुदाय को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। उन्होंने मंदिरों में तोड़फोड़, घरों को जलाने और हिंदुओं की हत्या जैसी घटनाओं का जिक्र किया। बजरंग दल के अनुसार, बांग्लादेश सरकार और प्रशासन हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल रहे हैं। बजरंग दल के पदाधिकारियों ने कहा कि बांग्लादेश में हो रहे ये कथित अत्याचार मानवाधिकारों का उल्लंघन हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस मुद्दे को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नहीं उठाया गया, तो स्थिति और बिगड़ सकती है। कार्यकर्ताओं ने तख्तियां लेकर हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की। पुतला दहन की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। एहतियातन जैन मंदिर तिराहे पर कुछ समय के लिए यातायात प्रभावित हुआ, जिसे पुलिस ने बाद में सामान्य कर दिया। प्रदर्शन शांतिपूर्ण ढंग से समाप्त हुआ। बजरंग दल ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार नहीं रुके, तो देशभर में आंदोलन तेज किया जाएगा। प्रदर्शन स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।


