दालमंडी में दूसरे दिन नहीं चला बुलडोजर, जारी रही नापी:8 मकान मालिक पहुंचे PWD के कैंप कार्यालय, दो ने जमा किए कागज

दालमंडी में दूसरे दिन नहीं चला बुलडोजर, जारी रही नापी:8 मकान मालिक पहुंचे PWD के कैंप कार्यालय, दो ने जमा किए कागज

वाराणसी में दालमंडी गली चौड़ीकरण प्रोजेक्ट में पीडब्ल्यूडी ने ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को ध्वस्तीकरण के बाद गुरुवार को यह कार्रवाई रुकी रही। पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की मानें तो उप राष्ट्रपति और मुख्यमंत्री के दौरे के मद्देनजर पुलिस फोर्स की कमी की वजह से आज और कल कार्रवाई नहीं होगी। अब एक नवंबर से कार्रवाई शुरू की जाएगी। दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी के कैंप कार्यालय में दिन भर लोग पहुंचते रहे और जानकारी लेते रहे। 8 लोगों में से दो ने कागज भी जमा किया। दिन भर मकानों की होती रही नापी
बुधवार को ध्वस्तीकरण के बाद गुरुवार को दालमंडी में लगातार लाउड हेलर के साथ पीडब्ल्यूडी कर्मी चक्रमण करते रहे। इस दौरान तीन मकान मालिकों ने अपने मकान की नापी कराई जिसके बाद पीडब्ल्यूडी विभाग ने फाइनल लाल निशान लगाया। मुस्लिम मुसाफिर खाने के सामने पीडब्ल्यूडी के कर्मियों ने मकान को सड़क से नाम और उसकी गहराई और चौड़ाई की नाप लेकर उसपर लाल निशान लगा दिया। यह मकान चार मंजिला है। इसी तरह तीन मकान और हैं। दुकानदार खाली करते रहे दुकानें
चौक थाने के बगल में तोड़ी गयी दीपक और राकेश शरण की दुकान से सटी दुकान के दुकानदार ने भी अपनी दुकान खाली कर दी। दुकानदार ने बताया उनके चाचा नरेंद्र कुमार राना की दुकान है। जो लखनऊ में एडमिट हैं। उन्हें हार्ट अटैक आया है। कोई दिक्कत न हो और हमारा सामान खराब न हो इसलिए हम दुकान खली कर रहे हैं। अभी इस दुकान की रजिस्ट्री नहीं हुई है। कैंप कार्यालय पर रही भीड़
चौक थाने में बने पीडब्ल्यूडी के कैंप कार्यालय में 5 बजे के बाद भी भीड़ लगी रही और लोग वहां रजिस्ट्री का प्रोसेस और मुआवजा समझने आते रहे। मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया दिन भर में कुल 8 लोग आये थे। जिन्होंने पूछताछ की हैं। उनमें से दो ने कागज जमा किए हैं। कागज जमा करने के बाद उनके कागजों का सत्यापन हो रहा है। टीम भेजी गयी है मौके पर। इसके बाद इनका कागज पीडब्ल्यूडी कार्यालय जाएगा जहां सर्किल रेट के हिसाब से मुआवजा तय किया जाएगा और फिर रजिस्ट्री होगी।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *