सीधी में सियार के हमले से भैंस की मौत:ग्रामीण बोला- बच्चों की पढ़ाई और आजीविका पर संकट; डीएफओ ने कहा- आर्थिक सहायता देंगे

सीधी में सियार के हमले से भैंस की मौत:ग्रामीण बोला- बच्चों की पढ़ाई और आजीविका पर संकट; डीएफओ ने कहा- आर्थिक सहायता देंगे

सीधी जिले के सिहावल क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत मुर्दाढीह तरिहा में एक सियार ने घर के बाहर बंधी भैंस पर हमला कर दिया। घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे हुई। आदिवासी परिवार ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। ग्रामीण बोला- आजीविका पर संकट खड़ा हो गया पीड़ित लल्लू कोल ने बताया कि भैंस की कीमत लगभग 70 हजार रुपए थी। वह भैंस रोजाना करीब 9 लीटर दूध देती थी, जिससे परिवार का खर्च चलता था। इसी दूध की बिक्री से बच्चों की स्कूल फीस, घर का राशन और अन्य जरूरतें पूरी होती थीं। भैंस की मौत से लल्लू कोल के परिवार की आजीविका पर संकट खड़ा हो गया है। परिवार ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है ताकि बच्चों की पढ़ाई और घर का खर्च दोबारा चल सके। डीएफओ बोले- नियमानुसार आर्थिक सहायता देंगे लल्लू कोल ने बताया कि सुबह भैंस घर के पास बंधी हुई थी, तभी अचानक एक सियार ने उस पर हमला कर दिया। कुछ ही देर में भैंस की मौके पर मौत हो गई। इस घटना की सूचना लल्लू कोल ने कमर्जी थाना और वन विभाग को दी है। डीएफओ प्रीति अहिरवार ने बताया कि क्षेत्रीय वन कर्मियों को तुरंत मौके पर भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार आर्थिक सहायता और अन्य कार्रवाई की जाएगी। डीएफओ ने बताया कि बड़े वन्यजीव आमतौर पर आबादी वाले इलाकों में नहीं आते, लेकिन सियार जैसे छोटे प्राणी अक्सर गांवों में घुस जाते हैं, जिससे ऐसी घटनाएं सामने आती हैं।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *