Breaking News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

Breaking News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी

छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। उन्होंने बताया कि भैरमगढ़-इंद्रावती इलाके की जंगली पहाड़ियों में सुबह गोलीबारी शुरू हुई, जब डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड की एक टीम इलाके में माओवादी कैडरों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली वायु प्रदूषण: ‘नो PUC, नो फ्यूल’ अभियान के पहले दिन 3700 वाहनों का किया गया चालान

 

 उन्होंने बताया कि आज अभियान के दौरान सुबह से सुरक्षाबलों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान पूरा होने के बाद इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें: Congress Protest VB-G RAM G Bill | जी राम जी विधेयक को वापस कराने के लिए राष्ट्रव्यापी मोर्चा बनाया जाएगा… राहुल गांधी का ऐलान


छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी है। बृहस्पतिवार को सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में कुल 12 लाख रुपए के इनामी तीन माओवादियों को मार गिराया था जिनमें एक महिला भी शामिल थी।

खबर को अपडेट किया जाएगा

 News Source- PTI Press Trust 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *