भास्कर इनसाइट चौड़ा रास्ता स्थित श्री ताड़केश्वर महादेव मंदिर में गुरुवार को बाबा ताड़केश्वरनाथ का ब्रह्मा-विष्णु-महेश का आलौकिक शृंगार किया। 20 हजार से अधिक भक्तों ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। सेवायत महंत शक्ति व्यास की देखरेख में महोत्सव का आयोजन हुआ। शक्ति व्यास ने बताया कि संध्या में बाबा का शृंगार, महाआरती एवं आतिशबाजी का आयोजन किया। प्रसादी के लिए बादाम का हलवा बनाया गया। भक्तों ने मंदिर के बाहर त्रिपोलिया बाजार से गोपालजी का रास्ता तक पंगत में बैठकर प्रसादी ग्रहण की। मंदिर के भक्त लोकराज पारीक, अभिषेक खण्डेलवाल, अजीत सिंह सहित अन्य भक्तों का विशेष सहयोग रहा है। पुजारी विश्वास व्यास ने बताया दो दिन पूर्व ही मंदिर परिसर में हलवाई तैयारी में जुट गए थे। दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक किया बाबा का शृंगार 365 में से 60 दिन बाबा का अलौकिक शृंगार {शहर में सबसे ज्यादा अद्भुत व आलौकिक शृंगार और झांकियां ताड़केश्वर महादेव मंदिर में सजाई जाती हैं। साल के 365 में से 60 दिन अलग-अलग व अनोखी झांकियां सजती हैं, जो आकर्षण का केंद्र रहती हैं। { बाबा ताड़केश्वर नाथ का 11 लाख रुपए के नोटों से शृंगार किया जाता है तो कभी भूतनाथ व महाकाल स्वरूप में नजर आते हैं। बाबा बर्फानी, लाखों फलों व गाय के घी व दूध से अभिषेक की झांकी भी चर्चा में रहती हैं।


