डूंगरपुर जिले में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा (BPVM) ने गोविंद गुरु जनजाति विश्वविद्यालय बांसवाड़ा के कुलपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।
यह प्रदर्शन एसबीपी कॉलेज परिसर में आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों से परीक्षा फॉर्म भरने के लिए 200 रुपए विलंब शुल्क वसूलने का विरोध किया गया। उग्र आंदोलन की चेतावनी
बीपीवीएम ने कुलपति को हटाने और परीक्षा फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाने की मांग की है। संगठन ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
बीपीवीएम के जिला अध्यक्ष तुषार परमार के नेतृत्व में कॉलेज के विद्यार्थी एसबीपी कॉलेज परिसर में एकत्रित हुए। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय ने परीक्षा फॉर्म ऑनलाइन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर निर्धारित की थी। कुलपति को हटाने की मांग
इसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तिथि नहीं बढ़ाई और 200 रुपए विलंब शुल्क के साथ फॉर्म भरने की व्यवस्था की। तुषार परमार ने इस विलंब शुल्क का विरोध करते हुए कहा कि गरीब आदिवासी छात्र 200 रुपए का विलंब शुल्क वहन करने में असमर्थ हैं। बीपीवीएम ने सरकार से कुलपति को हटाने और परीक्षा फॉर्म की तिथि बढ़ाने की मांग की है।


