दीपावली पर अनेक जगह असामाजिक तत्व के लोगों ने उत्पात मचाया। इनमें से एक मामला तो सड़क पर चल रहे राहगीरों पर बम जलाकर फेंकने का वीडियो भी वायरल हुआ। गनीमत रही कि बम वाहन चालकों के आगे या पीछे की तरफ गिरा। इससे कोई अनहोनी नहीं हुई। जहां पर बम राहगीरों पर फेंके जा रहे थे, वह घटना चौहाबो थाने से चंद कदमों की दूरी पर नहर रोड चौराहे से हाउसिंग बोर्ड जाने वाले रास्ते पर हुई। इसके 24 और 53 सेकंड के दो वीडियो भी वायरल हुए। इनमें वहां मौजूद कुछ युवक होटल के सामने खड़े होकर बम जलाकर वहां से गुजरने वाले मोटरसाइकिल सवार लोगों पर फेंक रहे थे। नहर रोड चौराहे के पास कुछ युवक दोनों ओर खड़े होकर बम जलाकर राहगीरों खासकर बाइक सवार लोगों पर फेंक रहे थे। गनीमत रही बम उन पर नहीं गिरा। वहीं चौपासनी हाउसिंग बोर्ड के थानाधिकारी ईश्वरचंद पारीक ने कहा कि बम जलाकर फेंकने का मामला सामने आया है। बदमाशों को चिन्हित कर कार्रवाई करेंगे।


