रूस (Russia) की राजधानी मॉस्को (Moscow) आज धमाके से दहल उठी है। मॉस्को के दक्षिणी इलाके की येलेट्सकाया स्ट्रीट पर आज, बुधवार, 24 दिसंबर की सुबह बम धमाका हो गया, जिससे हाहाकार मच गया। धमाका इतना जोर का था कि आसपास के इलाके में भी उसका असर महसूस हुआ। गौरतलब है कि बम धमाका उसी इलाके में हुआ जहाँ सोमवार को एक कार धमाके में रूसी लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवरोव (Fanil Sarvarov) की मौत हो गई थी।
3 लोगों की मौत
इस बम धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दो पुलिसकर्मी शामिल थे और एक अन्य व्यक्ति शामिल था। बम धमाके में घायल हुए दोनों पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहाँ उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
तीसरा मृतक संदिग्ध?
आज तड़के सुबह दो पुलिसकर्मियों ने अपनी कार के पास एक संदिग्ध शख्स को देखा। जब वो उससे पूछताछ करने के लिए गए, तो अचानक ही बम एक्टिवेट हो गया और धमाका हो गया। ऐसे में माना जा रहा है कि तीसरा मृतक वह संदिग्ध व्यक्ति था जिसने बम लगाया था। हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि मारे गए तीसरे व्यक्ति ने ही धमाका किया था। पुलिस अधिकारियों की उम्र 24 और 25 वर्ष बताई जा रही है।
मामले की जांच शुरू
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच और फोरेंसिक टेस्ट चल रहा है जिससे बम धमाके से जुड़े पहलुओं की हर एंगल से जांच हो सके।


