युवती को गंदे वीडियो भेजकर धमकाया:पुलिस जांच में आरोपी पहचान वाला निकला, जिंदगी बर्बाद करने की दी धमकी

लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ साइबर यौन उत्पीड़न, स्टाकिंग और सेक्सटॉर्शन का खौफनाक मामला सामने आया है। पीड़िता ने बताया कि एक युवक ने लगातार अश्लील वीडियो भेजे, गंदी मांगें कीं और इंकार पर जिंदगी बर्बाद करने की धमकियां देने लगा। पीड़िता ने बताया कि 30 नवंबर की शाम उनके मोबाइल पर एक अज्ञात नंबर से अश्लील वीडियो आया। इसके बाद आरोपी ने उससे न्यूड फोटो, निजी अंगों के वीडियो और पांच अलग तरह के गंदे वीडियो भेजने का दबाव बनाया। जब युवती ने साफ मना कर दिया तो आरोपी बौखला गया और धमकी दी कि अगर बात नहीं मानी तो वह उनके निजी फोटो-वीडियो उनके माता-पिता, रिश्तेदारों और दोस्तों तक भेज देगा। इस पर उसकी बात में न आने पर आरोपी बोला कि 6-12 दिनों में तुम्हारी जिंदगी नर्क बना दूंगा। अगले दिन अश्लील फोटो वायरल कर दिया पीड़िता ने बताया कि 1-2 दिसंबर की रात आरोपी ने उसकी आपत्तिजनक फोटो और स्क्रीनशॉट कुछ परिचित लोगों को भेज भी दिए। इससे उनकी इज्जत, मानसिक शांति और प्रतिष्ठा को चोट लगी।पीड़िता ने बताया कि अक्टूबर में भी टेलीग्राम पर इसी तरह की धमकियां मिली थीं लेकिन सामाजिक डर के कारण वह शिकायत नहीं कर सकी। घटना के बाद युवती ने 1 दिसंबर की रात एसीपी सईद करीम से मुलाकात की तो उन्होंने तुरंत साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराने को कहा। साइबर पुलिस के पास पहुंचने पर जानकारी हुई कि ये सारे काम शीशिर भारद्वाज नाम के युवक ने किया, जो युवती का पुराना परिचित है और लखनऊ में ही रहता है। पीड़िता शिकात दर्ज कराते हुए सारे सबूत पुलिस को सौंपे हैं। चिनहट थाना प्रभारी दिनेश मिश्रा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर और साक्ष्य के आधार पर मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *