मिर्जापुर के कटरा कोतवाली इलाके में धर्म परिवर्तन से इनकार करने पर एक युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले फरार आरोपी सैफ की तलाश पुलिस ने तेज कर दी है। रविवार रात पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया। शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग कुरैश नगर निवासी अब्दुल उर्फ सैफ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार शहर के संवेदनशील इलाकों में दबिश दे रही हैं। रामबाग, कुरैशनगर और आसपास के मोहल्लों में घर-घर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस को आशंका है कि आरोपी इन्हीं क्षेत्रों में छिपा हो सकता है। यह घटना शुक्रवार रात की है, जब एक युवक ने घर में घुसकर युवती पर ब्लेड से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया था। रविवार को आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज स्थानीय लोगों ने पीड़िता के घर के बाहर धरना प्रदर्शन किया और पुलिस प्रशासन से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की। धरना समाप्त कराने पहुंचे अधिकारियों ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए चार पुलिस टीमें गठित की गई हैं और उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। पुलिस ने बताया कि फरार हमलावर की तलाश में सघन चेकिंग अभियान तब तक जारी रहेगा, जब तक उसे गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता।


