भास्कर न्यूज | सीतामढ़ी भाजपा के मीडिया प्रभारी रमण कुमार श्रीवास्तव ने साइबर थाना में आवेदन देकर डिजिटल क्राइम के शिकार होने को लेकर आवेदन दिया है। अपने दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि 19 दिसंबर को उनके मोबाइल नंबर 9162008188 पर मोबाइल नंबर 7077121763 से वाट्सएप पर काल आया। उसके बाद वाट्सएप पर मैसेज भेजकर फेसबुक से फोटो निकालकर उनके फोटो के साथ लेकर कई लड़कियों के फोटो एडिट कर भेजने के बाद कॉल कर पांच लाख की मांग की जा रही है। न देने पर बदनाम करने की धमकी दी जा रही है। भास्कर न्यूज | सीतामढ़ी भाजपा के मीडिया प्रभारी रमण कुमार श्रीवास्तव ने साइबर थाना में आवेदन देकर डिजिटल क्राइम के शिकार होने को लेकर आवेदन दिया है। अपने दिए आवेदन में उन्होंने बताया है कि 19 दिसंबर को उनके मोबाइल नंबर 9162008188 पर मोबाइल नंबर 7077121763 से वाट्सएप पर काल आया। उसके बाद वाट्सएप पर मैसेज भेजकर फेसबुक से फोटो निकालकर उनके फोटो के साथ लेकर कई लड़कियों के फोटो एडिट कर भेजने के बाद कॉल कर पांच लाख की मांग की जा रही है। न देने पर बदनाम करने की धमकी दी जा रही है।


