लखनऊ के सुरेंद्र नगर स्थित अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज में भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित अंतर-महाविद्यालयी भाषण और काव्य पाठ प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें अटल बिहारी वाजपेयी नगर निगम डिग्री कॉलेज, लखनऊ विश्वविद्यालय, रामस्वरूप विश्वविद्यालय, नवयुग कन्या महाविद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस गर्ल्स पीजी कॉलेज और नर्मदेश्वर विधि महाविद्यालय सहित विभिन्न संस्थानों से 12-12 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। छात्रों ने अंतर-महाविद्यालयी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में हिस्सा लिया कार्यक्रम के द्वितीय सत्र की शुरुआत माँ सरस्वती की वंदना और अतिथि स्वागत गीत से हुई। इस सत्र में अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित अंतर-महाविद्यालयी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 7 छात्र और 16 छात्राओं सहित कुल 23 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। रिश्ते निभाना कोई अटल जी से सीखे समारोह को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुभाष चंद्र पाण्डेय ने अटल जी के साहित्यिक योगदान और कुशल प्रशासनिक क्षमता पर प्रकाश डाला। उन्होंने अपने संस्मरण सुनाते हुए कहा कि रिश्ते निभाना कोई अटल जी से सीखे। कार्यक्रम का संयोजन हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. उपेंद्र कुमार और उर्दू विभाग की सहायक आचार्य डॉ. सादिया ने किया।इन प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय में अटल जी की प्रतिमा के अनावरण के मुख्य आयोजन में सम्मानित किया जाएगा।


