बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। इसी कड़ी में भोजपुरी अभिनेता खेसारी लाल गुरूवार को राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गए। खेसारी लाल के साथ उनकी पत्नी भी राष्ट्रीय जनता दल में शामिल हो गई हैं। खेसारी लाल यादव की पत्नी छपरा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। खेसारी लाल यादव और उनकी पत्नी को तेजस्वी यादव ने पार्टी की सदस्यता दिलाया। इसके बाद तेजस्वी यादव खुद खेसारी लाल यादव औु उनकी पत्नी को लेकर मीडिया के सामने पहुंचे और इस बात की जानकारी दी।
आरजेडी की सदस्यता लेने के बाद खेसारी लाल यादव ने कहा कि हम तेजस्वी भैया से बहुत दिनों से जुड़े हुए हैं। आज से उनके साथ काम करने का अवसर मिलेगा। हम लोग एक साथ काम करेंगे और पूरे बिहार में घूमकर आरजेडी के प्रत्याशियों के लिए वोट मांगने का काम भी करेंगे।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम लोगों से वादा कर चुके हैं कि 14 नवंबर के बाद जब सरकार हमारी बनेगी तो हमारे दो महीने तक इस मामले में कानून बनाकर प्रत्येक घर में जिस घर में कोई सरकारी नौकरी नहीं है उसे घर के एक सदस्य को नौकरी देंगे और हमने यह वादा कर लिया है और इस वादे को हम पूरा करेंगे।


