WTC Points Table में बड़ा फेरबादल, वेस्टइंडीज को हरा न्यूजीलैंड ने लगाई लंबी छलांग, भारत पाकिस्तान से भी नीचे

WTC Points Table में बड़ा फेरबादल, वेस्टइंडीज को हरा न्यूजीलैंड ने लगाई लंबी छलांग, भारत पाकिस्तान से भी नीचे

न्यूजीलैंड ने इस WTC साइकल में अबतक तीन मैच खेले हैं। वह दो मैच जीतकर 28 अंक और 77. 78 विनिंग प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं वेस्टइंडीज पॉइंट्स टेबल के आखिरी में पहुंच गई है। 

New Zealand, World test Championship 2025-27, Points Table: न्यूजीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुक़ाबला माउंट मॉन्गनुई के बे ओवल में खेला गया। इस मुक़ाबले में टॉम लैथम की अगुवाई वाली कीवी टीम ने तीसरे और आखिरी टेस्ट में 323 रनों से हराकर 2-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड ने टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है। कीवी टीम ने ऑस्ट्रेलिया के साथ टॉप-2 में अपनी जगह बना ली है, वहीं गत चैंपियन दक्षिण अफ्रीका अब टॉप-2 से बाहर हो गया है।

न्यूजीलैंड ने लगाई छलांग

न्यूजीलैंड ने इस WTC साइकल में अबतक तीन मैच खेले हैं। वह दो मैच जीतकर 28 अंक और 77. 78 विनिंग प्रतिशत के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है। वहीं वेस्टइंडीज पॉइंट्स टेबल के आखिरी में पहुंच गई है। वेस्टइंडीज ने आठ टेस्ट मैच खेले हैं और इनमें से एक में भी उन्हें जीत नहीं मिली है। टीम को सात हार और एक ड्रा का सामना करना पड़ा है। वह चार अंक और 4.17 विनिंग प्रतिशत के साथ 9वें स्थान पर है।

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2025-27 की अंक तालिका 

टीम मैच जीते हारे टाई ड्रॉ बेनतीजा अंक विनिंग प्रतिशत
ऑस्ट्रेलिया 6 6 0 0 0 0 72 100.00
न्यूजीलैंड 3 2 1 0 0 0 28 77. 78
दक्षिण अफ्रीका 4 3 1 0 0 0 36 75.00
श्रीलंका 2 1 0 0 1 0 16 66.67
पाकिस्तान 2 1 1 0 0 0 12 50.00
भारत 9 4 4 0 1 0 52 48.15
इंग्लैंड 8 2 5 0 1 0 26 27.08
बांग्लादेश 2 0 1 0 1 0 4 16.67
वेस्टइंडीज 7 0 6 0 1 0 4 4.76

ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है

WTC पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर बना हुआ है। टीम ने अब तक खेले गए सभी छह मुकाबलों में जीत हासिल की हैं। कंगारू टीम 72 अंक और 100 विनिंग प्रतिशत के साथ पहले स्थान पर है। शर्म की बात यह है कि पहली बार भारत अंक तालिका में टॉप 5 में भी नहीं है। तीसरे नंबर पर 36 अंक और 75 विनिंग प्रतिशत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम है। वहीं 16 अंक और 66.67 विनिंग प्रतिशत के साथ श्रीलंका चौथे स्थान पर बने हुए हैं। पाकिस्तान 12 अंक और 50 विनिंग प्रतिशत के साथ पांचवे स्थान पर है।

पाकिस्तान से भी नीचे पहुंचा भारत

शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम को 9 में से सिर्फ चार मैचों में जीत मिली है। उनके खाते में 52 अंक हैं और 48.15 विनिंग प्रतिशत के साथ छठे नंबर पर है। लगातार तीसरा एशेज टेस्ट हारने के बाद इंग्लैंड का हाल भारत से भी बुरा हो गया है। टीम सातवें पायदान पर पहुंच गई है। उनके खाते में 26 अंक हैं और 27.08 का विनिंग प्रतिशत है। आठवें और नौवें स्थान पर बांग्लादेश और वेस्टइंडीज की टीमें हैं।

​Sports – Patrika | CMS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *