Noida Airport से 15 लाख रुपये की केबल चोरी होने के मामले में साइट इंजीनियर समेत चार लोग गिरफ्तार

Noida Airport से 15 लाख रुपये की केबल चोरी होने के मामले में साइट इंजीनियर समेत चार लोग गिरफ्तार

 जेवर स्थित निर्माणाधीन नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर तैनात एक साइट इंजीनियर को तीन अन्य लोगों के साथ लगभग 15 लाख रुपये मूल्य के एल्युमीनियम केबल चोरी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इन लोगों के साथ ही हवाई अड्डे के अन्य कर्मचारी भी संदेह के घेरे में हैं।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सुधीर कुमार ने बताया कि इकोटेक-1 थाने की एक टीम ने मंगलवार रात चार लोगों को गिरफ्तार किया और उनके पास से एल्युमीनियम केबल के सात बंडल, फर्जी नंबर प्लेट वाला एक कैंटर और एक कार बरामद की।

कुमार ने बताया कि गिरफ्तार साइट इंजीनियर शिवम शर्मा (22) ने केबल तक पहुंच सुनिश्चित कर चोरी में कथित तौर पर अहम भूमिका निभाई, जबकि अन्य आरोपियों-चालक इरशाद अहमद (23), कार हेल्पर मोहम्मद सिराज (21) और कबाड़ विक्रेता इजहार उर्फ ​​सोनू (26) ने सामग्री उठाने व बेचने में मदद की।

उन्होंन बताया कि शिवम शर्मा अलीगढ़ का रहने वाला है, जबकि तीन अन्य आरोपी सिद्धार्थनगर जिले के निवासी हैं।
अधिकारी ने बताया, “पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि केबल हवाई अड्डे के परिसर के अंदर से चुराए गए थे और साइट पर तैनात कुछ अन्य कर्मचारी भी इसमें शामिल हो सकते हैं। उनकी भूमिका की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *