अमरवाड़ा के भूमका घाटी में एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पाइप से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक की पाइप के नीचे दबने से मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और पाइप इधर-उधर बिखर गए। जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक MP 09 HF 5416 अमरवाड़ा से पाइपलाइन विस्तार के लिए पाइप लेकर ग्राम विसापुर जा रहा था। शनिवार क़ो जैसे ही ट्रक भूमका घाटी पहुंचा, अचानक चालक का नियंत्रण वाहन से हट गया। तेज रफ्तार ट्रक सड़क से नीचे खाई में जा गिरा। पाइप में दबने से चालक की मौत
हादसे में ट्रक चालक विजय सूर्यवंशी, निवासी सिहोरा, ट्रक के नीचे और पाइपों के बीच दब गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रक तेज गति से खाई में गिरा, जिससे सामने का हिस्सा पूरी तरह टूट गया। हादसे के बाद चालक को बचने का मौका तक नहीं मिला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही प्रशासन मौके पर पहुंचा
घटना की जानकारी मिलते ही अमरवाड़ा एसडीएम कार्यालय और पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर नायब तहसीलदार चंद्रकांत भूरिया और नगर निरीक्षक राजेंद्र धुर्वे पुलिस बल के साथ पहुंचे। जेसीबी की मदद से ट्रक के टूटे हिस्सों और बिखरे पाइपों को हटाया गया, जिसके बाद चालक के शव को बाहर निकाला जा सका। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रोड किनारे की झाड़ियां बन रहीं हादसों की वजह
स्थानीय लोगों का कहना है कि भूमका घाटी में सड़क के दोनों ओर घनी झाड़ियां उगी हुई हैं। इसके कारण सामने से आने वाले वाहन दिखाई नहीं देते, जिससे आए दिन हादसे होते हैं। कुछ दिन पहले इसी स्थान पर ट्रक और बस की टक्कर भी हो चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार संबंधित विभाग से झाडियां कटवाने की मांग की गई, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लापरवाही का नतीजा यह है कि भूमका घाटी लगातार दुर्घटनाओं का केंद्र बनती जा रही है।


