भास्कर अपडेट्स:असम के कार्बी आंगलोंग में हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने ऑटोनॉमस काउंसिल के चीफ का घर जलाया; 4 घायल

भास्कर अपडेट्स:असम के कार्बी आंगलोंग में हिंसा, प्रदर्शनकारियों ने ऑटोनॉमस काउंसिल के चीफ का घर जलाया; 4 घायल

असम के कार्बी आंगलोंग में सोमवार को प्रदर्शनकारियों ने कार्बी आंगलोंग ऑटोनॉमस काउंसिल (KAAC) प्रमुख के घर में आग लगा दी। हालात काबू में करने के लिए पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी, इसमें तीन प्रदर्शनकारी और एक पुलिसकर्मी घायल हो गए। प्रदर्शनकारी PGR और VGR जमीन से अवैध कब्जे हटाने की मांग को लेकर 12 दिन से भूख हड़ताल पर थे। हिंसा के बाद कार्बी आंगलोंग और पश्चिम कार्बी आंगलोंग में धारा 163 लगा दी गई है। जिले में रात का कर्फ्यू भी लागू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *