गोवा के नाइट क्लब ‘बिर्च बाय रोमियो लेन’ अग्निकांड मामले में गोवा की एक अदालत ने मंगलवार को दो मैनेजरों को जमानत दे दी। हालांकि, तीसरे मैनेजर विवेक सिंह की जमानत याचिका खारिज कर दी। क्लब में 6 दिसंबर को आग लगने से 25 लोगों की मौत हो गई थी। इसके एक दिन बाद 7 दिसंबर को तीनों को गिरफ्तार किया गया था। अब तक इस मामले में आठ लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
भास्कर अपडेट्स:गोवा नाइट क्लब अग्निकांड मामले में दो मैनेजरों को जमानत, एक की याचिका खारिज


