बेंगलुरु की पराप्पना अग्रहरा सेंट्रल जेल एक बार फिर सवालों के घेरे में है। जेल के अंदर का एक वीडियो सामने आया है जिसमें लश्कर-ए-तैयबा आतंकी जुहाद हमीद शकील मन्ना फोन का इस्तेमाल करता दिखा।शकील पर आरोप है कि वह युवाओं को आतंकी संगठन ISIS से जोड़ता था। इसके अलावा सीरियल किलर और रेपिस्ट उमेश रेड्डी को भी मोबाइल फोन इस्तेमाल करते हुए देखा जा सकता है। कुछ कैदी जेल के अंदर टीवी देखते भी दिखाई दिए। हालांकि इस वीडियो की पुष्टि होना अभी बाकी है। वीडियो को लेकर भाजपा विधायक विजेंद्र येदियुरप्पा ने सिद्धारमैया सरकार पर निशाना साधा। कर्नाटक की जेल अब रिसॉर्ट में बदल गई हैं। परप्पना अग्रहारा जेल में देशद्रोही आतंकियों, बलात्कारियों, तस्करों और हत्यारों को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं। जेल के डीजी (ADGP) बी. दयानंद ने जांच के निर्देश दिए हैं। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने भी कहा कि मामले की गहन जांच होगी और जल्द रिपोर्ट मांगी गई है। अब देखिए जेल के अंदर की 3 तस्वीरें… “कर्नाटक अपराधियों और आतंकियों के लिए स्वर्ग बन गया है” — इसका सबसे बड़ा उदाहरण पराप्पना अग्रहरा जेल है। कांग्रेस सरकार के शासन में नैतिकता का पूर्ण अभाव और शर्मनाक कुप्रशासन साफ तौर पर यहां दिखाई दे रहा है। विकृत मानसिकता वाले अपराधी उमेश रेड्डी जैसे बलात्कारियों को, और ISIS के लिए युवाओं की भर्ती करने वाले आतंकी जिहाद हमीद शकील मन्ना को विशेष सुविधाएं और विलासिता दी जा रही हैं — यह अत्यंत निंदनीय और देशद्रोह जैसा कृत्य है। यह जेल प्रशासन और अधिकारियों की सीधी मिलीभगत को दर्शाता है। पूर्व अधिकारी बोले- जेल के अंदर IPS की तैनाती हो
इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए रिटायर्ड पुलिस अधिकारी एसके उमेश ने कहा कि“जेल में कैदियों को VIP ट्रीटमेंट और मोबाइल की सुविधा देना राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा है।” उन्होंने कहा कि लश्कर आतंकी द्वारा फोन पर बातचीत और उमेश रेड्डी का जेल में टीवी देखना बेहद चिंताजनक है। उमेश ने जेल सुधार की जरूरत पर जोर देते हुए पराप्पना अग्रहरा में आईपीएस अधिकारी को जेल अधीक्षक के रूप में नियुक्त करने की मांग की। इस समय यह जिम्मेदारी एक अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर संभाल रहे हैं।उनका कहना है कि IPS अधिकारी की तैनाती से जेल प्रशासन और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार हो सकता है। उमेश ने कहा कि कैदियों को बुनियादी सुविधाएं देना ठीक है, लेकिन जन्मदिन पार्टियां, लग्जरी खाना मंगवाना और VIP सुविधाएं देना जेल व्यवस्था और सजा की मूल भावना के खिलाफ है।उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों के बावजूद देशभर की जेलों में VIP कल्चर जारी रहने पर चिंता जताई। जेल प्रशासन की सफाई जेल प्रशासन ने लग्जरी सुविधाएं देने के आरोपों को खारिज किया है।अधिकारियों का कहना है—“हमें वीडियो की जानकारी है। इसकी जांच की जा रही है और तथ्य जुटाए जा रहे हैं।” हालांकि इस जेल में ऐसा पहली बार नहीं हुआ है इससे पहले कन्नड़ एक्टर दर्शन थुगुदीपा 3 लोगों के साथ चाय-सिगरेट पीते दिख थे। ————————– गुजरात एटीएस ने ISIS के तीन आतंकी पकड़े:देश में कई जगह हमले करने की प्लानिंग कर रहे थे, हथियार जमा करने पहुंचे थे गुजरात गुजरात एटीएस ने आतंकी गतिविधियों में शामिल तीन लोगों को अहमदाबाद के अडालज से गिरफ्तार किया है। एटीएस टीम पिछले कुछ दिनों से इन पर नजर रख रही थी। पुख्ता जानकारी मिलने के बाद एटीएस ने रविवार सुबह तीनों को गिरफ्तार कर लिया। जांच में पता चला है कि तीनों आईएसआईएस के लिए काम कर रहे थे। पूरी खबर पढ़ें
बेंगलुरु सेंट्रल जेल- आतंकी, हत्या आरोपी को मिला टीवी-फोन:भाजपा ने VIP ट्रीटमेंट पर सवाल उठाए; CM ने दिए जांच के आदेश


