उन्नाव के सोहरामऊ थाना क्षेत्र के मढिया मऊ गांव में मंगलवार रात एक सड़क हादसे में संत लाल (42) पुत्र राजा राम की मौत हो गई। यह दुर्घटना बंथरा थाना क्षेत्र के पास उस समय हुई जब संत लाल किसी काम से जा रहे थे। उन्हें एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जानकारी के अनुसार, संत लाल देर शाम किसी काम से बंथरा क्षेत्र की ओर निकले थे। हाईवे पर एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि संत लाल मौके पर ही गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों ने उन्हें सड़क पर पड़ा देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले ही उनकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बुधवार को मोर्चरी हाउस में परिवार के सदस्यों ने बताया कि संत लाल अपने दो भाइयों में छोटे थे और उनकी एक बहन भी है। परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, और संत लाल ही अपने माता-पिता तथा परिवार के भरण-पोषण का एकमात्र सहारा थे। वे मजदूरी करके घर चलाते थे। इस आकस्मिक दुर्घटना से पूरा परिवार सदमे में है। गांव वालों ने बताया कि संत लाल शांत स्वभाव के और मेहनती व्यक्ति थे। वे रोजाना मजदूरी करके घर लौटते थे, लेकिन हादसे वाले दिन वे देर तक घर नहीं पहुंचे। परिवार उनकी चिंता कर रहा था, तभी पुलिस से उनके सड़क हादसे में निधन की सूचना मिली। पुलिस ने बताया कि अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश जारी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि वाहन की पहचान की जा सके। अधिकारियों ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


