रेवाड़ी में बीडीपीओ सौरभ उपाध्याय को 35 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगें हाथों गिरफ्तार किया। बीडीपीओ को रिश्वत मांगने पर ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन ने ही एसीबी को रंगें हाथों पकड़वाया। नूंह की एसीबी ने आरोपी को खंड कार्यालय से रिश्वत के साथ गिरफ्तार किया।
पेडिंग बिल पास करने के लिए मांगी रिश्वत
रेवाड़ी ब्लॉक समिति की चेयरपर्सन ममता यादव के पति रविंद्र खोला ने सौरभ उपाध्याय के खिलाफ शिकायत दी। शिकायत में बताया कि ब्लॉक में ठेकेदारों द्वारा करवाए गए विकास कार्यों के बिल पेडिंग पड़े थे। जिन्हें पास करने के लिए बीडीपीओ सौरभ उपाध्याय ने ठेकेदारों से रिश्वत की मांग की। दोनों की बीच 35 हजार में सौदा तय हुआ।
बीडीपीओ को दोपहर 12 बजे दबोचा
रविंद्र खोला शुक्रवार दोपहर 12 बजे रिश्वत की राशि के साथ गढ़ी बोलनी स्थित बीडीपीओ कार्यालय पहुंचा। उस समय बीडीपीओ अपने कार्यालय में मौजूद थे। रविंद्र खोला ने रिश्वत के 35 हजार रुपये बीडीपीओ को दिए। जिसके बाद इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने बीडीपीओ को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी अब मामले की जांच कर रही है।


