दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय और उससे संबद्ध कॉलेजों के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण सूचना है। बीकॉम और बीए पांचवें सेमेस्टर की वे परीक्षाएं, जो 17 दिसंबर को निरस्त कर दी गई थीं, अब 28 दिसंबर को आयोजित की जाएंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी संशोधित समय-सारिणी जारी कर दी है। दरअसल, बीकॉम पांचवें सेमेस्टर का प्रश्नपत्र सीओएम-303 (गुड्स एंड सर्विस टैक्स-1) और बीए पांचवें सेमेस्टर का प्रश्नपत्र ईसीओ-302 (इकोनॉमिक ग्रोथ एंड डेवलपमेंट : पार्ट-2) की परीक्षा 28 दिसंबर को दोपहर 2 बजे से 3:30 बजे तक एक ही पाली में होगी। छात्रों और केंद्राध्यक्षों के लिए निर्देश परीक्षा नियंत्रक डॉ. कुलदीप सिंह ने संबंधित छात्रों से कहा है कि वे बदली हुई तिथि और समय के अनुसार परीक्षा में उपस्थित हों। सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राध्यक्षों को भी निर्देश दिए गए हैं कि संशोधित समय-सारिणी के अनुसार ही परीक्षा कराई जाए। जांच में उजागर हुईं लापरवाहियां परीक्षा निरस्त होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की थी। जांच रिपोर्ट में परीक्षा व्यवस्था से जुड़ी कई गंभीर खामियां सामने आईं। संबंधित केंद्र पर कई सीसीटीवी कैमरे खराब पाए गए। साथ ही प्रश्नपत्र एक दिन पहले सार्वजनिक होने के लिए तत्कालीन केंद्राध्यक्ष को जिम्मेदार माना गया। समिति ने परीक्षा निरस्त होने से हुए नुकसान की भरपाई केंद्राध्यक्ष से कराने की संस्तुति भी की थी। एक दिन पहले बांटे गए थे गलत प्रश्नपत्र यह मामला जेबी महाजन डिग्री कॉलेज, चौरीचौरा से जुड़ा है। यहां 16 दिसंबर को बीए पांचवें सेमेस्टर के अर्थशास्त्र (ईसीओ-301) और बीकॉम (सीओएम-302) की परीक्षा होनी थी, लेकिन गलती से 17 दिसंबर को होने वाले प्रश्नपत्र ईसीओ-302 और सीओएम-303 पहले ही दिन बांट दिए गए। प्रश्नपत्र पहले से वितरित हो जाने के कारण विश्वविद्यालय प्रशासन ने 17 दिसंबर को प्रस्तावित दोनों परीक्षाएं निरस्त कर दी थीं और तत्कालीन केंद्राध्यक्ष को हटा दिया गया था।


