एशिया कप से BCCI को करीब 100 करोड़ का फायदा:बोर्ड को इस साल 6700 करोड़ कमाई की उम्मीद, IPL की ब्रान्ड वैल्यू लगातार दूसरे साल गिरी

एशिया कप से BCCI को करीब 100 करोड़ का फायदा:बोर्ड को इस साल 6700 करोड़ कमाई की उम्मीद, IPL की ब्रान्ड वैल्यू लगातार दूसरे साल गिरी

एशिया कप जीतने के बाद भारत को भले ही ट्रॉफी नहीं मिली हो, लेकिन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को इससे करीब 100 करोड़ रुपए का फायदा हुआ है। यह दावा TOI ने एक रिपोर्ट में किया है। भारत ने 28 सितंबर को खेले गए फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था। भारतीय टीम ने मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था। नाराज नकवी ट्रॉफी और मेडल्स अपने साथ ले लेकर चले गए। ऐसे में भारतीय टीम को बिना ट्रॉफी और मेडल के लौटना पड़ा था। भारत ने यह स्टैंड पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में लिया था। BCCI की फाइनेंशियल रिपोर्ट की खास बातें महिलाओं के घरेलू क्रिकेट पर पुरुषों की तुलना में 3.5 गुना कम खर्च
BCCI के खर्चों की बात करें तो बोर्ड इस साल महिलाओं के डोमेस्टिक क्रिकेट में करीब 96 करोड़ रुपए खर्च कर रहा है। जोकि विमेंस प्रीमियर लीग से हुए फायदे का 26% है। बोर्ड को पिछले सीजन में WPL से करीब 350 करोड़ रुपए का फायदा हुआ था। भारतीय बोर्ड पुरुषों के घरेलू क्रिकेट में करीब 344 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहा है। 111 करोड़ रुपए तो अकेले IPL में खर्च किए जा रहे हैं। महिला क्रिकेट में रणजी के जैसा कोई घरेलू टूर्नामेंट भी नहीं है। ———————————— यह खबर भी पढ़िए… IPL वैल्यूएशन इतिहास में पहली बार लगातार दो साल घटी इंडियन प्रीमियर लीग की वैल्यूएशन इतिहास में पहली बार लगातार दो साल घटी है। DP एडवाइजरी की रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है। यह गिरावट मीडिया राइट्स के कम कॉम्पिटिटिव होने और रियल-मनी गेमिंग स्पॉन्सरशिप पर सरकारी प्रतिबंध के कारण आई है। पढ़ें पूरी खबर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *