बुलंदशहर में साइबर ठगों ने एचडीएफसी बैंक के एक कर्मचारी को निशाना बनाया है। फर्जी नौकरी इंटरव्यू के नाम पर उनसे 63 हजार रुपए की ठगी की गई। पीड़ित ने साइबर थाने और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से शिकायत कर रकम वापस दिलाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार, बुलंदशहर के आदौली, अनूपशहर रोड निवासी सरवर हुसैन एचडीएफसी बैंक में कार्यरत हैं। उन्हें 14 जुलाई 2025 की शाम करीब 5:20 से 6:30 बजे के बीच एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने खुद को Shine.com का प्रतिनिधि बताया और बेहतर नौकरी का प्रलोभन दिया। ठग ने इंटरव्यू प्रक्रिया के बहाने व्हाट्सएप के माध्यम से एक लिंक भेजा। पीड़ित को उस लिंक को खोलने के बाद एक मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा गया। पीड़ित सरवर हुसैन के अनुसार, जैसे ही उन्होंने ऐप डाउनलोड किया, कुछ ही देर में उनके एचडीएफसी सैलरी अकाउंट से 63,000 रुपए कट गए। यह राशि नेट बैंकिंग के जरिए किसी अन्य खाते में स्थानांतरित की गई। मोबाइल पर बैंक से पैसे कटने का मैसेज आते ही पीड़ित को ठगी का एहसास हुआ। उन्होंने तत्काल बैंक को इस धोखाधड़ी की सूचना दी। सरवर हुसैन ने साइबर पुलिस स्टेशन और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को भी प्रार्थना पत्र दिया है। उन्होंने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ठगी गई रकम की रिकवरी की मांग की है।


