बांग्लादेश पीएम का पुतला जलाया,दीपू दास की मौत का आक्रोश:बोले-अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या को चिन्हित करे,ईंट का जवाब पत्थर से देंगे

बांग्लादेश पीएम का पुतला जलाया,दीपू दास की मौत का आक्रोश:बोले-अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या को चिन्हित करे,ईंट का जवाब पत्थर से देंगे

बांग्लादेश में दीपू दास की भीड़ द्वारा पीट-पीटकर हत्या किए जाने की घटना के विरोध में शुक्रवार को अलवर में विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने नंगली सर्किल पर प्रदर्शन किया। इस दौरान आतंकवाद और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला जलाया गया। कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग स्थानों पर आतंकवाद से जुड़े पोस्टर सड़क पर रखकर उनमें आग लगाई। देखिए चार तस्वीरें…. प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ता बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला लेकर नंगली सर्किल के चारों ओर रैली निकालते नजर आए। रैली के दौरान पुतले पर जूते-चप्पल भी मारे गए और बांग्लादेश के विरोध में नारेबाजी की गई। प्रांत सह प्रमुख प्रेम रजावत ने आरोप लगाते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले हो रहे हैं और देश में रह रहे हिंदू समुदाय पर दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटनाक्रम के विरोध में देशभर में आवाज उठाई जाएगी। रजावत ने अपने बयान में यह भी कहा कि “ईंट का जवाब पत्थर से दिया जाएगा” और भारत में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या को चिन्हित करने की मांग की।
प्रदर्शन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *