बनारस के कारोबारी की बेटी लापता, अपहरण का केस

बनारस के कारोबारी की बेटी लापता, अपहरण का केस

बनारस के फल कारोबारी की नाबालिग बेटी शुक्रवार से लापता है। वह 8वीं की छात्रा है। शुक्रवार को कोचिंग पढ़ने गई थी और लौटकर घर नहीं आई। उसका परिवार उत्तरी एसके पूरी में रहता है। इस संबंध में कारोबारी ने एसके पूरी थाना में बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शनिवार को उसने एक अज्ञात नंबर से अपनी मां को फोन किया और कहा कि वह गांधी मैदान के पास एक डॉक्टर के यहां जा रही है। इसके बाद परिवार के लोग एसके पूरी थाना पहुंचे। पुलिस और कारोबारी का परिवार गांधी मैदान और एग्जीबिशन रोड में भी जांच की, लेकिन अब तक लड़की का पता नहीं चला है। थानेदार जितेंद्र राणा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा। जिस नंबर से किशोरी ने मां को फोन किया था, वह एग्जीबिशन रोड में फल बेचने वाली एक महिला का निकला। पुलिस उस महिला से पूछताछ की। महिला ने बताया कि साड़ी पहनी एक लड़की आई और उसका मोबाइल लेकर किसी को फोन किया। इसके बाद ई-रिक्शा में बैठकर चली गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा बोरिंग रोड में जिस कोचिंग संस्थान में वह पढ़ती थी, वहां शिक्षकों से भी पूछताछ की है। सहपाठियों से भी पूछताछ की गई। पुलिस की एक टीम फल करोबारी के घर की भी जांच की। युवती के कमरे की तलाशी ली गई है। पुलिस ने एक डायरी बरामद की है। उससे कुछ साक्ष्य मिले हैं। बनारस के फल कारोबारी की नाबालिग बेटी शुक्रवार से लापता है। वह 8वीं की छात्रा है। शुक्रवार को कोचिंग पढ़ने गई थी और लौटकर घर नहीं आई। उसका परिवार उत्तरी एसके पूरी में रहता है। इस संबंध में कारोबारी ने एसके पूरी थाना में बेटी के अपहरण का केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। शनिवार को उसने एक अज्ञात नंबर से अपनी मां को फोन किया और कहा कि वह गांधी मैदान के पास एक डॉक्टर के यहां जा रही है। इसके बाद परिवार के लोग एसके पूरी थाना पहुंचे। पुलिस और कारोबारी का परिवार गांधी मैदान और एग्जीबिशन रोड में भी जांच की, लेकिन अब तक लड़की का पता नहीं चला है। थानेदार जितेंद्र राणा ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर लिया जाएगा। जिस नंबर से किशोरी ने मां को फोन किया था, वह एग्जीबिशन रोड में फल बेचने वाली एक महिला का निकला। पुलिस उस महिला से पूछताछ की। महिला ने बताया कि साड़ी पहनी एक लड़की आई और उसका मोबाइल लेकर किसी को फोन किया। इसके बाद ई-रिक्शा में बैठकर चली गई। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। इसके अलावा बोरिंग रोड में जिस कोचिंग संस्थान में वह पढ़ती थी, वहां शिक्षकों से भी पूछताछ की है। सहपाठियों से भी पूछताछ की गई। पुलिस की एक टीम फल करोबारी के घर की भी जांच की। युवती के कमरे की तलाशी ली गई है। पुलिस ने एक डायरी बरामद की है। उससे कुछ साक्ष्य मिले हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *