मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और बड़वानी जिले की राजपुर विधानसभा से विधायक बाला बच्चन ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के दो वर्ष के कार्यकाल पर तीखा हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि सरकार के दो साल में कानून-व्यवस्था की स्थिति पूरी तरह विफल रही है और प्रदेश में रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं। बाला बच्चन ने आरोप लगाया कि राज्य में 329 पुलिसकर्मी अपराधी बन गए हैं, जिनमें से अकेले राजधानी भोपाल में 48 पुलिसकर्मियों पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि अपराधियों को सरकार का पूरा संरक्षण प्राप्त है। पूर्व गृहमंत्री ने NCRB डेटा के अनुसार, 2020-21 में 163 हिरासत में मौतें थीं, जो 2021-22 में बढ़कर 201 हो गईं ।हाल ही में, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) को स्वतः संज्ञान लेना पड़ा। अक्टूबर 2025 में, भोपाल में एक बी.टेक छात्र और अशोकनगर में एक ग्रामीण व्यक्ति की कथित पुलिस बर्बरता के कारण हुई मौत की मीडिया रिपोर्टों पर NHRC ने DGP को नोटिस जारी किया ।


