कटिहार में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने दोपहर 3 बजे बजरंग दल कार्यालय से एक रैली निकाली, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहीद चौक पहुंची। यहां बांग्लादेशी कट्टरपंथियों का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया। वैश्विक मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी पर उठाए सवाल प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रांत सुरक्षा प्रमुख अनीश सिंह और जिला संयोजक राणा सोनी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाएं मानवता पर कलंक हैं। उन्होंने दीपू चंद्र दास की हत्या का जिक्र करते हुए वैश्विक मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी पर सवाल उठाए। पूर्व विभाग संयोजक पवन पोद्दार ने मानवाधिकारों के दोहरे मापदंड पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जो संगठन फिलिस्तीन और अन्य स्थानों पर मानवाधिकारों के उल्लंघन पर आवाज उठाते हैं, वे दीपू दास की हत्या पर मौन हैं। पोद्दार ने पूछा कि क्या मानवाधिकारों की परिभाषा धर्म के आधार पर बदल जाती है। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की स्थिति गंभीर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिंदू समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की स्थिति गंभीर है और यह एक चेतावनी है। कार्यकर्ताओं ने हिंदू समाज से अपनी सुरक्षा और अस्तित्व के लिए एकजुट होकर खड़े होने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाने की मांग की। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से दोषियों को चिह्नित कर उन्हें दंडित करने और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हिंदुओं के प्रति दोहरे मापदंड को छोड़ने की अपील भी की। इस कार्यक्रम में उत्तर बिहार प्रांत सुरक्षा प्रमुख अनीश सिंह, पूर्व विभाग संयोजक पवन पोद्दार, जिला संपर्क प्रमुख राजेश राज और जिला संयोजक राणा सोनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे। कटिहार में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों और दीपू चंद्र दास की हत्या के विरोध में प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने दोपहर 3 बजे बजरंग दल कार्यालय से एक रैली निकाली, जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए शहीद चौक पहुंची। यहां बांग्लादेशी कट्टरपंथियों का पुतला दहन कर विरोध दर्ज कराया गया। वैश्विक मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी पर उठाए सवाल प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रांत सुरक्षा प्रमुख अनीश सिंह और जिला संयोजक राणा सोनी ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही घटनाएं मानवता पर कलंक हैं। उन्होंने दीपू चंद्र दास की हत्या का जिक्र करते हुए वैश्विक मानवाधिकार संगठनों की चुप्पी पर सवाल उठाए। पूर्व विभाग संयोजक पवन पोद्दार ने मानवाधिकारों के दोहरे मापदंड पर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि जो संगठन फिलिस्तीन और अन्य स्थानों पर मानवाधिकारों के उल्लंघन पर आवाज उठाते हैं, वे दीपू दास की हत्या पर मौन हैं। पोद्दार ने पूछा कि क्या मानवाधिकारों की परिभाषा धर्म के आधार पर बदल जाती है। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की स्थिति गंभीर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हिंदू समाज को एकजुट होने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की स्थिति गंभीर है और यह एक चेतावनी है। कार्यकर्ताओं ने हिंदू समाज से अपनी सुरक्षा और अस्तित्व के लिए एकजुट होकर खड़े होने की अपील की। प्रदर्शनकारियों ने भारत सरकार से अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बांग्लादेशी हिंदुओं की सुरक्षा का मुद्दा उठाने की मांग की। उन्होंने बांग्लादेश सरकार से दोषियों को चिह्नित कर उन्हें दंडित करने और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हिंदुओं के प्रति दोहरे मापदंड को छोड़ने की अपील भी की। इस कार्यक्रम में उत्तर बिहार प्रांत सुरक्षा प्रमुख अनीश सिंह, पूर्व विभाग संयोजक पवन पोद्दार, जिला संपर्क प्रमुख राजेश राज और जिला संयोजक राणा सोनी सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।


