कौशांबी मेडिकल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित:एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस के बढ़ते खतरे पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी

कौशांबी मेडिकल कॉलेज में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित:एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस के बढ़ते खतरे पर विशेषज्ञों ने दी जानकारी

शनिवार शाम को स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय, कौशांबी में विश्व एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (एएमआर) जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम माइक्रोबायोलॉजी और फार्माकोलॉजी विभागों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस के बढ़ते खतरे के प्रति जागरूकता बढ़ाना और एंटीमाइक्रोबियल दवाओं के प्रभावी उपयोग को बढ़ावा देना था। प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) हरिओम कुमार सिंह ने बताया कि एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस एक ऐसी स्थिति है, जहाँ जीवाणु, वायरस, फंगी और अन्य रोगाणु एंटीमाइक्रोबियल दवाओं के प्रभाव का प्रतिरोध करने लगते हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि इससे इन दवाओं की प्रभावशीलता कम हो जाती है और रोगों का इलाज मुश्किल हो जाता है। माइक्रोबायोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अरिंद चक्रवर्ती और अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने एंटीमाइक्रोबियल प्रतिरोध परियोजना (एएमआर) के तहत एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस के कारणों और प्रभावों पर चर्चा की। उन्होंने एंटीमाइक्रोबियल दवाओं के उचित उपयोग के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि इनका सेवन केवल डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए, अनावश्यक रूप से नहीं। फार्माकोलॉजी विभाग के सह आचार्य डॉ. आत्मिक सिंह ने इसे एक वैश्विक स्वास्थ्य संकट बताया, जिसके मुख्य कारण एंटीमाइक्रोबियल दवाओं का अधिक उपयोग और दुरुपयोग हैं। उन्होंने प्रभावी दवाओं के उचित उपयोग को एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस को रोकने के लिए महत्वपूर्ण बताया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए प्रधानाचार्य प्रो. (डॉ.) हरिओम कुमार सिंह, डॉ. अरिंद चक्रवर्ती और डॉ. आत्मिक सिंह सहित उनकी टीम को बधाई दी गई। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार शुक्ल, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. विश्व प्रकाश, उपप्रधानाचार्य डॉ. सौरभ कृष्ण मिश्रा, डॉ. सुरभि प्रकाश, डॉ. अंजन दास, डॉ. सरस्वती जायसवाल यादव, डॉ. राकेश कुमार शुक्ला, डॉ. संजीव सिंह, डॉ. अंकित तिवारी, डॉ. शिवम विश्नोई, डॉ. मृदुला रंजन, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. नंदिनी राघव, डॉ. प्रतिमा त्रिपाठी और अन्य चिकित्सक तथा एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र उपस्थित रहे।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *