जालंधर की बस्ती पीरदाद में गली में ओवर स्पीड दौड़ती एक कार का वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि कार कारोबारी के बेटे की है। इसमें चार लोग सवार थे। इनमें एक कारोबारी का बेटा और उसके तीन दोस्त थे। कार चालक ने गली में अचानक हेंड ब्रेक लगा दी। इससे कार असंतुलित हो गई और गली में ही खड़ी दूसरी कार के बोनट से टकरा गई। लोगों ने बताया कि कार सवारों का बचाव हो गया है। इन्हें हलकी चोट आई हैं।
मोहल्ले में ये घटना रात साढ़े 10 बजे के करीब हुई। कार की आवाज सुन लोग बाहर आ गए। ये पूरी घटना एक CCTV में कैद हो गई। लोगों ने पुलिस को घटना के बारे में सूचित कर दिया है। अभी कारोबारी के बेटे और उसके साथ बेटे युवकों की पहचान नहीं हो पाई है। बस्ती बावा खेल पुलिस का कहना है कि वे कार का नंबर ट्रेस कर मालिक की पहचान कर रहे हैं। कार ने गली में लगा खंभा और मीटर भी उखड़ा दिया
बस्ती पीर दाद के एक घर के CCTV कैमरे से मिली फुटेज में कार तेज आती दिख रही है। कार जैसे ही गली में दो कारों के बीच आती है तो चालक अचानक ब्रेक लगा देता है। इससे कार गली में खड़ी एक अन्य कार से टकरा जाती है।ब्रेक लगने से टायरों के घिसने की जोरदार आवाज आती है।
कार के आगे क्या आया जिससे ब्रेक लगाए, पुलिस जांच में जुटी
कारोबारी के बेटे ने किन हालातों में हेंड ब्रेक लगाई, इसकी पुलिस जांच कर रही है। बस्ती बावा खेल थाने के अंडर ये एरिया आता है। पुलिस का कहना है कि किन हालातों में ब्रेक लगाई गई, ये तो चालक के मिलने के बाद ही पता चल पाएगा। ये लोग स्टंटबाजी कर रहे थे या कार के सामने कुछ आ गया जिससे इतनी जोर की ब्रेक लगानी पड़ी, ये सब जांच के बाद ही क्लियर हो पाएगा।


