आजमगढ़ जिले में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत लगातार पुलिस प्रशासन और यातायात नए प्रयोग कर रहा है। जिले के अग्रसेन चौराहे पर दुर्घटना का लाइव डेमो भी दिया गया। जिसमें यह बताने की कोशिश की गई थी। बिना हेलमेट के यदि आपका एक्सीडेंट होता है तो किस तरह से आपके सर में गंभीर चोट लगती है। और इसमें आपकी जान भी जा सकती है। इस अभियान के तहत तीन लाइव डेमो भी दिए गए। जिसमें बिना हेलमेट के एक्सीडेंट होने पर सिर में गंभीर चोट लगने से घायल पड़े डेमो को दिखाया गया। जिले में 1 नवंबर से एसएसपी डॉक्टर अनिल कुमार द्वारा शुरू किए गए अभियान के तहत लगातार नए प्रयोग किया जा रहे हैं। कभी सड़क पर यमराज को उतार कर सड़कों के नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है। तो कभी किन्नरों के माध्यम से आम जनमानस को सड़क जागरूकता के बारे में जागरूक किया जा रहा है। हेलमेट लगाने से होने वाले फायदे के बारे में किया गया जागरूक दैनिक भास्कर से बातचीत करते हुए क्षेत्राधिकारी यातायात शुभम तोदी ने बताया कि सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के तहत लगातार नए प्रयोग किया जा रहे हैं। इसी के तहत डेमो एक्सीडेंट के माध्यम से यह बताने का प्रयास किया गया कि यदि आप हेलमेट नहीं लगते हैं और किसी दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं तो आपको कितनी गंभीर चोट लग सकती है। ऐसे में सभी को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने के साथ-साथ हेलमेट और सीट बेल्ट जरूर लगाने चाहिए। लगातार हम लोगों द्वारा नए प्रयोग किया जा रहे हैं। जिससे जिले की आम जनमानस को जागरूक किया जा सके। इस अवसर पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर संजय कुमार पाल सहित बड़ी संख्या में पुलिस और ट्रैफिक के पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।


