सिंगरौली में पीएम आवास योजना के लिए जागरूकता अभियान:नगर निगम ने क्विज प्रतियोगिता से बढ़ाई जानकारी

सिंगरौली में पीएम आवास योजना के लिए जागरूकता अभियान:नगर निगम ने क्विज प्रतियोगिता से बढ़ाई जानकारी

सिंगरौली नगर निगम ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) 2.0 के तहत “अंगीकार अभियान” के अंतर्गत जागरूकता बढ़ाने के लिए एक क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका उद्देश्य योजना का लाभ प्रत्येक पात्र हितग्राही तक पहुंचाना और नागरिकों को सरकार की इस महत्वाकांक्षी आवास योजना की जानकारी सुलभ कराना है। नगर निगम सभागार में आयोजित यह प्रतियोगिता आयुक्त सविता प्रधान के निर्देश और सहायक आयुक्त व पीएमएवाई की नोडल अधिकारी ज्योति सिंह के नेतृत्व में हुई। इसमें हितग्राहियों और स्कूली छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतिभागियों को योजना के विभिन्न घटकों, लाभ प्रक्रिया, आईएसएस (In-situ Slum Rehabilitation) और “सूर्या घर योजना” के महत्व से अवगत कराया गया। नोडल अधिकारी ज्योति सिंह ने योजना के उद्देश्य, पात्रता मानदंड, सब्सिडी प्रक्रिया और पर्यावरणीय दायित्वों पर विस्तार से चर्चा कर नागरिकों को जागरूक किया। इसके अतिरिक्त, शहर में निर्मित नवीन आवास परिसरों में वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण में नागरिकों की भूमिका को जोड़ा जा सके। क्विज प्रतियोगिता में समर सिंह ने प्रथम, दिव्या पांडेय ने द्वितीय और सरयू तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। चंद्रबली यादव, स्नेहा जायसवाल, राखी रजक, अर्पित प्रजापति, अर्पित शाह, अवनीश चौबे, नीलम उपाध्याय, उन्नति दुबे, अमृता द्विवेदी, रोहित द्विवेदी और अनामिका को सांत्वना पुरस्कार दिए गए। कार्यपालन यंत्री संतोष पांडेय और उपायुक्त आर.पी. बैस ने विजेताओं को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर आईईसी मैनेजर आशीष शुक्ला, विकास श्रीवास्तव, सुशील कुमार, रोहित द्विवेदी और आईईसी टीम के सदस्य प्रभाकर श्रीवास्तव, राजीव पांडेय, मिथलेश धर द्विवेदी, जितेंद्र शाह, पारुल सिंह तथा दीपक सिंह उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम ने न केवल योजना के उद्देश्यों को जन-जन तक पहुंचाने में मदद की, बल्कि युवाओं में सरकारी योजनाओं के प्रति नई ऊर्जा और जागरूकता भी पैदा की।

​ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *